चमोली के बल्लभ नवानी हुए डीआईजीए पदोन्नति पर ननिहाल जोशीमठ में मनी खुशियां

0 0
Read Time:1 Minute, 48 Second

जोशीमठ: चमोली जनपद के मलगुड़-आदिबद्री के मूल निवासी बल्लभ प्रसाद नवानी शर्मा को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मेंं डीआईजी पद पर पदोन्नति मिली है। इससे उनके ननिहाल डाडो-जोशीमठ के निवासियों ने भी खुशी का इजहार किया है।

डीआईजी बल्लभ प्रसाद नवानी स्व.पीताम्बर दत्त नवानी और शांभवी देवी नवानी सती के सुपुत्र हैं। माता शांभवी सती परिवार डाडो से है।

बल्लभ नवानी शर्मा वर्ष 1992 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में बतौर राजपत्रित अधिकारी नियुक्त हुए। जम्मू -कश्मीर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों सहित देश के विभिन्न प्रान्तों में 29 वर्षों की कठिन सेवा के बाद वे डीआईजी पद पर पदोन्नत हुए हैं। बल्लभ नवानी के पिता स्व. पिताम्बर दत्त नवानी भी भारतीय सेना में सेवारत रहे हैं।

बल्लभ नवानी के डीआईजी बनने पर ननिहाल डाडो और जोशीमठ के राकेश चन्द्र सती, आदित्य भूषण सती, ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष उमेश सती, डॉ महेश सती, आईबी के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी जेपी नौटियाल, पालिका सभासद अमित सती, पूर्व सभासद सुभाष डिमरी व हर्षबर्धन भट्ट आदि ने खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %