सांप के डसने से 80 वर्षीय बुर्जुग महिला की मौत

0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

धर्मशाला: कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां की पंचायत ठारू में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की सर्पदंश के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा महिला विमला देवी अपने कमरे में सो रही थी कि सांप ने उसे डस लिया। स्वजन बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में महिला की मौत हो गई। यह मामला वीरवार तड़के का बताया जा रहा है।

पंचायत प्रधान अजय भनियारी ने बताया विमला देवी अपने कमरे में सोई हुई थी। इस दौरान उन्हें अचानक किसी चीज के काटने का अहसास हुआ तो स्वजनों को आवाज देकर बुलाया। परिवार के सदस्यों ने कमरे की लाइट आन करके देखा तो कोने में सांप था। सांप इतना जहरीला था कि विमला देवी की अस्पताल ले जाते समय ही मृत्यु हो गई।

गौरतलब है कि बरसात का मौसम है और इस मौसम में सर्पदंश के मामले बढ़ने लगे हैं। जिला भर में सर्पदंश के मामले आने लगे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन पहले ही लोगों को हिदायत दे चुका है कि अपने-अपने खेत खलियानों में व ऊंचे घास में काम करने के लिए सुरक्षित उपकरणों के साथ जाएं। वहीं अपने घरों के आसपास झाड़ियां न होने दें। साफ सफाई का भी ध्यान रखें और जब भी किसी व्यक्ति को कोई सांप डसता है तो उसे झाड़फूक करवाने के बजाय जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाएं। अस्पतालों में एंटी स्नेक वीएनएम उपलब्ध है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %