किन्नौर: 52 घण्टे के बाद बहाल हुआ शलखर के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग 505
किन्नौर जिला किन्नौर के शलखर क्षेत्र में बीते 18 जुलाई को बादल फटने से पूरी तरह अवरुद्ध हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग 505 को ग्रेफ की 108 सड़क निर्माण ईकाई द्वारा वीरवार को लगभग 52 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बहाल कर दिया गया है । एनएच के बहाल होने से काजा की तरफ जाने वाले व काजा से रिकांगपिओ, रामपुर व शिमला की तरफ आने वाले वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है । अबरुद्ध हुए एनएच 505 को बहाल करने के लिए सहायक अभियंता (सिविल) प्रभारी अधिकारी 108 सड़क निर्माण इकाई (ग्रेफ ) बी डी धीमान की अगुवाई में ग्रेफ की टीम लगातार दिन रात फील्ड में कार्य करने में जुटी रही।
हलांकि सोमवार शाम को बादल फटने से आई बाढ़ व जगह जगह भूस्खलन के कारण बंद हुआ एनएच मंगलवार को कुछ देर के लिए बहाल हुआ था। परंतु जगह जगह मलबा आने के कारण एनएच फिर से अवरुद्ध हो गया था जिस पर ग्रेफ द्वारा मार्ग बहाली के लिए बुधवार सुबह 5 बजे फिर से युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया तथा रात 12 बजे तक लगातार कार्य करते रहे परन्तु रात को फिर से बारिश होने से कार्य रोकना पड़ा। परन्तु वीरवार सुबह 4 बजे ग्रेफ ने फिर से मार्ग के दोनों तरफ से युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया तथा लगभग 10 बजे 25 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को छोटे व बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया।
वहीं सहायक अभियंता (सिविल) प्रभारी अधिकारी 108 सड़क निर्माण इकाई (ग्रेफ ) बी डी धीमान ने बताया कि अबरुद्ध हुए एन एच को वीरवार सुबह लगभग 10 बजे सभी प्रकार के वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है । उन्होंने यह भी बताया कि माल की बहाली के लिए ग्रेफ की टीम ने दिन-रात जान की परवाह किए बिना कार्य किया है ।