चीला मार्ग पर यात्री बस पलटी, कई लोग घायल

0 0
Read Time:1 Minute, 42 Second

हरिद्वार: ऋषिकेश जा रही एक बस चण्डी घाट से आगे काली मंदिर से थोड़ा आगे हादसे का शिकार हो गई। यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बस टनकपुर से आ रही थी।

कांवड़ के चलते ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को चीला मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। गुरुवार सुबह यात्रियों को लेकर उत्तराखंड रोडवेज की एक बस चंडी घाट पुल से होती हुई चीला मार्ग से निकली थी। तभी काली मंदिर से थोड़ा आगे मोड़ पर सामने से आती एक कार को बचाने के चक्कर में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस नाले में पलट गई। बस के पलटते ही वहां चीख-पुकार मच गई।

गनीमत यह रही कि बस खाई में नहीं गिरी। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। बस चालक अयूब ने बताया कि बस में 30 लोग सवार थे। जिसमें से से 7 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा कार को बचाने के चक्कर में हुआ है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %