26 लाख की साइबर ठगी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

0 0
Read Time:3 Minute, 0 Second

देहरादून: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स एवं साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेश से पैसा और सोना भेजने के नाम पर ऑनलाइन 26 लाख की ठगी के आरोप में मुख्य आरोपित दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित की साइबर पुलिस को गत 01 वर्ष से तलाश थी। अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रानिक और दास्तावेजी साक्ष्य बरामद हुए हैं।

पुलिस टीम ने संलिप्त मुख्य आरोपित सोनू निषाद को सभापुर दिल्ली एक्सटेन्शन, थाना सोनिया विहार, दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने उत्तराखंड के अतिरिक्त दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा व अन्य राज्यों में इसी तरह के कारनामे किए हैं।

आरोपित ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, व्हट्सएप और अन्य माध्यमों से विदेशी नागरिक बनकर दोस्ती कर चैट करके फर्जी मोबाइल, फर्जी दस्तावेज पहचान पत्र बनाकर बैंकों में खाते खोलकर और सिम प्राप्त करके आम नागरिकों को लाखों रुपये की विदेशी करेन्सी, सोना प्राप्त करने और बन्द पड़ी पॉलिसियों के रिन्यूवल के नाम पर धोखाधड़ी करके अवैध धन अर्जित किया करते हैं।

यही नहीं ठगी गयी धनराशि को एक खाते से दूसरे खाते में डालकर एटीएम के माध्यम से धनराशि को निकाल लिया करते हैं। आरोपित के पास से 6 मोबाइल, 12 वोटर कार्ड, 10 आधार कार्ड, 7 पैन कार्ड, 18 डेविट कार्ड, 10 पासबुक, 11 चेक बुक बरामद हुए हैं। पुलिस निरीक्षक पंकज पोखरियाल, उपनिरीक्षक राजीव सेमवाल, सुरेश कुमार, कैलाश कंडारी, शादाब अली द्वारा छानबीन पर आरोपित को हिरासत में लिया है।

इसकी शिकायत वर्षा शर्मा पत्नी स्व. दीपक शर्मा निवासी देहरादून ने पुलिस से एक वर्ष पूर्व की थी। इसमें उसने बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके पति के साथ व्हटसप चैट के माध्यम से दोस्ती कर विदेश से पैसा व सोना की ईंट भेजने के नाम पर ऑनलाइन 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %