किन्नौर: सूरत नेगी ने शलखर गांव में बादल फटने से हुए नुकसान का लिया जायजा

0 0
Read Time:2 Minute, 29 Second

किन्नौर/रिकांगपिओ: हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने किन्नौर जिले के पूह उपमंडल के शलखर गांव में सोमवार सांय बादल फटने से हुए नुकसान का लिया जायजा। उन्होंने मंगलवार प्रातः 7 बजे शलखर गांव में बादल फटने के कारण आई बाढ़ से ग्रामवासियों के खेतों के नुकसान का जायजा लिया तथा ग्रामवासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

उन्होंने विभिन्न विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारी बारिश से किसानों व बागवानों को हुए नुकसान की रिपोर्ट शीघ्र तैयार करें ताकि ग्रामवासियों को हुए नुकसान की भरपाई में सहायता प्रदान की जा सके।

उपायुक्त सुरेंद्र सिंह राठौर ने बागवानी, सिंचाई एवं जन-स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नुकसान का आंकलन तैयार कर रिपोर्ट शीघ्र अति शीघ्र प्रस्तुत करें ताकि ग्रामवासियों को बाढ़ से नुकसान का मुआवजा शीघ्र प्रदान किया जा सके।

इस दौरान नायब तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने गत दिवस जिले के सांगला तहसील के थेमगरंग गांव में बाढ़ से हुए नुकसान का भी जायजा लिया। उन्होंने प्रभावितों को आश्वासन दिया कि राहत मैनुअल के अनुसार हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बाढ़ से भविष्य मे कोई नुकसान न हो इसके दृष्टिगत अधिकारियों को सेफ्टीवाॅल लगाने के भी निर्देश दिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %