मसूरी में तोड़े जाएंगे सभी अवैध निर्माण, अतिक्रमण के खिलाफ गरजा बुलडोजर

0 0
Read Time:3 Minute, 12 Second

मसूरीः अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को भी कैमल बैक रोड, गांधी चौक, स्प्रिंग रोड और मालरोड पर अतिक्रमण पर बुलडोजर गरजा, इस दौरान कई अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। साथ ही कई बड़े अतिक्रमण को भी चिन्हित किया गया. जिस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

मसूरी एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. इस दौरान कई लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध भी किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका ने उन्हें किराए की रसीद देकर सड़क किनारे बसाया है और वो कई सालों से इन दुकानों में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई कर उनकी दुकानों को ध्वस्त कर दिया है।

अतिक्रमण के खिलाफ गरजा बुलडोजर. उनका कहना है कि जब नगर पालिका की ओर से किराया लिया जा रहा था, तब अतिक्रमण क्यों नहीं था? आज उन्हें बेरोजगार कर दिया गया है। जिसका खामियाजा आने वाले समय में नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों को भुगतना होगा. उन्होंने कहा कि आज कोई भी जनप्रतिनिधि उनके साथ खड़ा नहीं है। इससे साफ है कि जनप्रतिनिधियों की शह पर ही उन्हें हटाया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि पिछले 10 दिनों से लगातार मसूरी में सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। कई जगहों पर पालिका प्रशासन ने रसीद लेकर लोगों को सड़क किनारे अतिक्रमण कर बसाया था।जिसे ध्वस्त किया गया है।उन्होंने कहा कि सड़क किनारे किसी को भी किराए लेकर बैठाने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी यूडी तिवारी को ऐसे किरायेदारों को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए, जिन्हें सड़क किनारे बसाकर किराया लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द बड़े अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की जाएगी। जिसको लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मसूरी के बड़े होटलों की ओर से किए गए अवैध निर्माण और नक्शे के विपरीत बने हुए होटलों को चिन्हित किया जाए, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %