बड़ी धूम-धाम से मनाया गया मां डाट काली का भव्य वार्षिकोत्सव

0 0
Read Time:2 Minute, 7 Second

देहरादून: कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो सालों से मां डाट काली का वार्षिकोत्सव बड़े ही सूक्षम स्तर पर मनाया जा रहा था। लेकिन कोरोना के कम होते मामलो के बाद इस बार भव्य वार्षिकोत्सव मनाया गया। माता का भव्य जागरण 7 जलाई को रात्रि में माता की भव्य जोत प्रज्वलित कर किया गया। वहीं इस मौके पर मां डाट काली मंदिर को फूलों व बिजली की सजावट से भव्य रूप से सजाया गया दूर दूर से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे भक्तों का भारी हुजुम मंदिर में देखने को मिला।

आपको बता दें कि मां डाट काली के वार्षिकोत्सव 219 वें वार्षिकोत्सव में प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने शिरकत की। उन्होने मां डाटकाली में माता का जागरण किया। उनके भजन कीर्तन से भक्त माता की भक्ति में विलिन हो गए। तड़के सुबह 3 बजे तक यह भव्य जागरण चला जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बने। कन्हैया मित्तल के सभी भजनों पर भक्तों ने जमकर नाच गाना किया। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है भजन ने तो जागरण में चार चांद ही लगा दिए।

कुल मिलाकर मां डाटी काली मंदिर का 219 वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हो गया। विशाल मंडारे के साथ माता का वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ। पिछले दो सालों से ऐसे भव्य कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ था। मां के भक्त ऐसे भव्य कार्यक्रम की प्रतिक्षा में थे। जो इस वर्ष पूरी हुई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %