लोक गायक केदार नेगी की शिकायत पर बैठाई विभागीय जांच
किन्नौर /रिकांगपिओ: रिकांगपिओ में जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक केदार नेगी से माइक छीनने के मामले में एसपी किन्नौर ने थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। उनकी शिकायत के बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। जांच का जिम्मा डीएसपी हेडक्वार्टर को सौंपा गया है। इस मामले को लेकर किन्नौर कांग्रेस भी रोष जता चुकी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन स्थित मिनी खेल स्टेडियम रिकांगपिओ में 22 से 24 जून तक आयोजित जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति दे रहे गायक कलाकार केदार नेगी से थाना प्रभारी ने चलते कार्यक्रम में माइक छीन लिया था। उन्होंने इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक किन्नौर से की शिकायत है।
इस मामले को लेकर प्रशंसकों ने भी नाराजगी जताई थी। केदार नेगी के समर्थन में कांग्रेस ने जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन और पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग उठाई थी। इसके बाद एसपी किन्नौर ने मामले में कार्रवाई अमल में लाई है। एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर ही उक्त पुलिस कर्मी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कांग्रेस नेता बोले भाजपा कर रही मामले को दबाने की कोशिश
कांग्रेस के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट डॉ. सूर्या बोरस ने कहा कि केदार नेगी के साथ जो बदसलूकी हुई है, उसको लेकर लोगों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले तीन-चार दिनों से सरकारी तंत्र और प्रशासन पर इस मसले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। केदार नेगी के समर्थन में उतरने को अगर राजनीति कहा जाता है, तो कांग्रेस एक बार नहीं दस बार प्रदर्शन करने को तैयार है।