शिक्षक अमित युवाओं को दे रहे प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की कोचिंग

0 0
Read Time:2 Minute, 21 Second

गोपेश्वर: ग्रीष्म कालीन अवकाश में शिक्षक जहां छुट्टियां मनाने के लिए हिल स्टेशन अथवा अपने गांवों में चले गये है वहीं एक शिक्षक अमित देवली अवकाश के इन दिनों में पुलिस भर्ती के साथ ही अन्य प्रतियोगितात्मक परीक्षा की तैयारियों में जुटे छात्रों को निःशुल्क कोचिंग क्लास चलाकर युवाओं के भविष्य को संवारने में जुटे हैं।

चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय विरसण में कार्यरत शिक्षक ग्रीष्मकालीन अवकाश में अपने घर कर्णप्रयाग आये हुए हैं। यहां पर उन्होंने कई युवाओं को देखा जो फीस न भर पाने और अन्य कारणों से प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की तैयारियों के लिए कोचिंग लेने में असमर्थ है। इस पर उन्होंने मन में ठाना कि क्यों न ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान इन युवाओं को निशुल्क कोचिंग देकर उनके भविष्य को संवारा जाए और उन्होंने इसकी शुरूआत करते हुए पुलिस भर्ती की तैयारियों में लगे युवाओं को हिन्दी, रीजनिंग सहित अन्य विषय की निःशुल्क तैयारी कराना आरंभ कर दिया।

पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा अशोक कुमार, संजय सुगड़ियाल, हरेंद्र आदि ने बताया कि कोचिंग सेंटरों में भारी भीड़ के चलते युवा लिखित परीक्षा की तैयारी नही कर पाते हैं। ऐसे में अमित देवली की ओर से आयोजित निःशुल्क पठन पाठन से पुलिस भर्ती के लिए तैयार हैं। शिक्षक अमित देवली का कहना है युवाओ को पुलिस भर्ती सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए वे आगे भी निःशुल्क तैयारी कराते रहेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %