किन्नौर कांग्रेस में गुटबाजी हावी, जिलाध्यक्ष ने चुनाव प्रकिया पर उठाए सवाल
किन्नौर/रिकांगपिओ: हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर दोनों बड़ी पार्टियां संगठन को मजबूत व कार्यकर्ताओ को एकजुट करने में भी लगी हुई है। वहीं कई गुटों में बटी कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगी है उसके बावजूद भी इनके भीतर गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है जबकि भाजपा में शीर्ष नेतृत्व ने गुटबाजी को बढ़ावा देने वालों को सख्त निर्देश दिए है उंसके बाद भाजपा में गुटबाजी न के बराबर दिख रही है ।
वही किन्नौर दौरे के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की मौजूदगी में किन्नौर कांग्रेस विधायक जगत सिंह व प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी के बीच गुटबाजी जमकर सामने आई। वही जगत सिंह निगम भंडारी पर फर्जी अध्यक्ष व भाजपा की बी टीम तक कहने से भी नहीं चूके तो वही निगम भंडारी ने भी इसकी शिकायत हाईकमान से कर जगत सिंह पर कार्रवाई करवाने की बात कही।
वही किन्नौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश नेगी ने प्रेस वार्ता के दौरान पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के पिछड़ने का कारण फर्जी सदस्यता बताई ।
उन्होंने अपने हाई कमान के चुनाव प्रक्रिया पर उंगली उठाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में वोटर लिस्ट व ऑनलाईन के माध्यम से भारी संख्या में सदस्य बना दिए जाते हैं जबकि वे वास्तव में सदस्य नहीं होते हैं और विभीषण का कार्य करते है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा कांग्रेस कि जो सदस्यता हुई है उसमें भी बहुत बड़ी धांधली हुई है तथा किन्नौर से ही उसमें 27 हजार सदस्य बनाए गए थे जबकि प्रतिभा सिंह को लोक सभा चुनावों में कुल 16 हजार वोट मिले थे।
उमेश नेगी ने कहा कि अभी हाल ही में लोकसभा सांसद व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह किन्नौर दौरे के दौरान कांग्रेस कमेटी द्वारा बचत भवन रिकांगपिओ में आम सभा भी आयोजित की गई थी उसमें संगठन में फर्जी सदस्यता पर रोक , संगठनात्मक चुनाव समय पर करने की मांग की ताकि पैराशूटी नेताओ का आना बिल्कुल बंद हो । उन्होंने यह कहा कि आम सभा मे दूरगामी नेतृत्व क्षमता वाले उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारने का भी प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी को टिकट देने की मांग हाईकमान से की गई । उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही नोतोड़ व एफ आर ए को पूर्ण रूप से प्रत्येक व्यक्ति को देने की कोशिश करेगी।
वही हाई कमान द्वारा यूथ कांग्रेस के चुनाव प्रकिया की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश नेगी ने प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भण्डारी को फर्जी अध्यक्ष तक करार दिया तथा निगम भण्डारी व यूथ कांग्रेस की टीम को विभीषण का कार्य करने वाली टीम कही व भाजपा के इशारों पर कार्य करने वाले कहा।