संस्कृत भाषा और संस्कृति के संवर्धन के लिए प्रत्यनशील रहें: जोशी

0 0
Read Time:1 Minute, 59 Second

देहरादून: प्रदेश के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को राजपुर रोड स्थित कन्या गुरुकुल में डॉ अन्नपूर्णा द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया।

द्रोणस्थली आर्ष कन्या गुरुकुल महाविद्यालय की रजत जयन्ती समारोह तथा 25 कन्याओं का दीक्षान्त समारोह 06,07,08 जून को गुरुकुल के प्रांगण में बड़े ही हर्षाेल्लास से मनाया गया। जिसमें प्रथम दिवस का शुभारम्भ संसार के सर्वश्रेष्ठ कर्मयज्ञ से हुआ। दूसरे दिन गुरुकुल में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने भाषण में कहा कि संस्कृत भाषा और संस्कृति के संवंर्धन के लिये हमारी सरकार सदा प्रयत्नशील है।

उन्होंने गुरुकुल की कन्याओं को आशीर्वाद दिया एवं कहा कि भविष्य में भी गुरूकुल की सहायता करते रहेगें। मंत्री जोशी ने वेदों एवं उपनिषदों को पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने के लिए अपने स्तर से प्रयास करने एवं विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष बनाए जाने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर सभा अध्यक्ष के रूप में डा. महावीर अग्रवाल, मुख्य वक्ता डा. सोमदेव शतांशु, गुरुकुल की प्रधानाचार्य डॉ. दीपशिखा, डॉ अन्नपूर्णा, पूर्व पार्षद मनजीत रावत, मनोज उनियाल, अजीत सिंह सहित शिक्षकगण एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %