चार धाम यात्री प्रदेश से अच्छा संदेश लेकर जाएंरू प्रेमचंद अग्रवाल

0 0
Read Time:2 Minute, 8 Second

देहरादून: कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक ऋषिकेश ने प्रशासन से बातचीत कर चारधाम यात्रा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने साफ निर्देश दिया यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इसके लिए बनाई गई व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जाए।

विधानसभा कार्यालय में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शनिवार को जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार से चारधाम यात्रा को लेकर ऋषिकेश में की गई व्यवस्था पर जानकारी प्राप्त की। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यात्रा में रिकॉर्ड यात्री पहुंच रहे है। देशभर से प्रतिदिन तीर्थयात्री यहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में उनके ठहरने के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए। कोई भी यात्री खुले आसमान के नीचे न ठहरे, इसके लिए स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी तय की जाए।

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा रजिस्ट्रेशन कार्यालय के बाहर अव्यवस्था किसी भी सूरत में न फैले। वहां तेज़ धूप का शिकार कोई भी तीर्थयात्री न हो, इसके लिए टेंट, पंखे की व्यवस्था की जाए। साथ ही पीने के पानी, शौचालय आदि के पर्याप्त इंतज़ाम हो। उन्होंने कहा कि यात्रियों के साथ मनमाना किराया वसूली न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने डीएम को कहा कि यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार हो, कहा कि कोई भी यात्री राज्य से अपने प्रदेश जाए तो अच्छा संदेश लेकर जाए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %