कश्मीरी में टारगेट किलिंग पर ब्राह्मणों में आक्रोश, किया मौन प्रदर्शन

0 0
Read Time:2 Minute, 36 Second

देहरादून: ब्राह्मण समाज महासंघ के घटक संगठनों ने शनिवार को गांधी पार्क में कश्मीरी ब्राह्मणों पर जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही टारगेट किलिंग के विरोध में मौन विरोध -प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार से कश्मीरी ब्राह्मणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

इस अवसर पर महासंघ के संरक्षक पंडित लालचंद शर्मा ने कहा कि कश्मीर में वर्तमान में टारगेट किलिंग के कारण 1990 वाले हालत उत्पन्न हो गए हैं। कश्मीरी ब्राह्मण व गैर कश्मीरी भारी संख्या में पालन कर रहे हैं। यदि यही हालत रहे तो जम्मू काश्मीर ब्राह्मणों से खाली हो जाएगा।

महासंघ के मुख्य संयोजक ओपी वशिष्ठ ने कहा कि यदि समय रहते ब्राह्मणों ने इसके विरुद्ध सशक्त आवाज और विरोध नहीं किया तो हमारे कश्मीर के ब्राह्मण भाइयों पर भारी संकट खड़ा हो जायेगा। केंद्र सरकार तत्काल सख्त से सख्त कदम उठाए।

अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति की एक संरक्षक आभा बड़थ्वाल ने कहा की सरकार को ब्राह्मण समाज की सुरक्षा के उपाय धरातल पर करने होंगे सिर्फ इस विषय पर फिल्में बना कर कार्य समाप्त नही हो जाता। आज पुनः कश्मीर से ब्राह्मण वर्ण पलायन करने पर मजबूर हो गया है। महासंघ की ओर से प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा।

महासंघ के महामंत्री अरुण शर्मा,प्रवक्ता डा.वी डी शर्मा, ब्राह्म भट्ट ब्राह्मण समिति से शशि शर्मा, अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति से अनिता शर्मा,निशा शर्मा,कमलेश शर्मा,विचित्र सारस्वत,उमेश कौशिक,राष्ट्रवादी ब्राह्मण सभा से अरुण शर्मा,सोमदत्त शर्मा,सुलेख चंद शर्मा,मोहियाल सभा से प्रमोद दत्त आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %