सोमवती अमावस्या पर्व 30 मई 2022: हरिद्वार में लाखों श्रद्धालु लगाएंगे पुण्य की डुबकी

0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

हरिद्वार: सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व सोमवार 30 मई को है। जिसमे अलग अलग क्षेत्रों से लोग गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आतें हैं। वहीं आज भी तड़के से हरिद्वार के गंगा घाटों पर कई श्रद्धालु स्‍नान कर रहे हैं। ऐसे में संभावना जताई गई है कि आज हरिद्वार में लाखों श्रद्धालु पुण्‍य की डुबकी लगाने सोमवार को भारी मात्रा में आने वाले हैं। वहीं स्‍नान को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

मेला क्षेत्र में अनुभवी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो लोग हरिद्वार से दूरसे स्थान जा रहे हैं या जो लोग स्नान के लिए नहीं आ रहे हैं, उन्हें दूसरे मार्ग से भेजा जाएगा। अलग-अलग जिलों से पुलिस फोर्स भी मंगवाई गई है। 700 पुलिसकर्मी और छह कंपनी पीएससी भी तैनात की गई है।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि 29 और 30 मई की सुबह से रात तक शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। इसी के साथ ही चारधाम यात्रा भी जारी है ऐसे में संभावना यह भी जताई जा रही है कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहने वाली है। वहीं चारधाम यात्रा  में रखते हुए पहले से ही ट्रैफिक प्लान भी तैयार किये गए है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %