पूर्व सैनिकों ने किया मुख्यमंत्री धामी के लिए मतदान करने का संकल्प

0 0
Read Time:2 Minute, 41 Second

चंपावत: पूर्व सैनिक सम्मेलन में गौरव सेनानी कल्याण समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने वर्ष 1962 में हुए चीन युद्ध के शहीद उत्तम चंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी वीरांगना सरस्वती चंद से जीत का आशीर्वाद लिया।

शहीद उत्तम चंद सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन में पूर्व सैनिकों ने मुख्यमंत्री को उनके स्व. पिता की यूनिट महार रेजीमेंट की टोपी पहना कर सम्मानित किया। उन्हें पौधा भी भेंट किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सभी पूर्व सैनिकों से परिजनों व मित्रों के साथ 31 मई को शतप्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी से अपने लिए आशीर्वाद मांगा।

इस मौके पर मंत्री रेखा आर्य, पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी, सांसद रेखा वर्मा, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी सीएम के लिए मतदान करने की अपील की। गौरव सेनानी कल्याण समिति अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद ने आभार जताया। इस मौके पर संगठन ने समस्त पूर्व सैनिकों की ओर से एक तरफ़ा मतदान कर उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाने का ऐलान किया।

कार्यक्रम में शमशेर सिँह विष्ट, कैप्टन हरीश कापड़ी, सूबेदार मेजर गोपाल दत्त शर्मा, कैप्टन गगन चंद रजवार, सूबेदार देवी दत्त कापड़ी, सूबेदार शंकर दत्त कापड़ी, सूबेदार केएन कापड़ी, नायक किशन सिंह, सूबेदार बुद्धि बल्लभ पांडे, हवलदार भोपाल दत्त भट्ट, सूबेदार कृष्णानंद बैज, कैप्टन मोहनचंद, कैप्टन पीडी भट्ट, सूबेदार देवी दत्त पांडे, नायक पहलाद सिंह ज्याल, सूबेदार जगत सिंह खत्री, सूबेदार मेजर हुकम सिंह सहित तमाम पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %