अधिकारी कार्यों का प्रचार-प्रसार समुचित ढंग से करें: पुरुषोत्तम
देहरादून: सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार समुचित ढंग से होना चाहिए। यह विचार गुरुवार को सहकारिता सचिव डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम द्वारा भेड़-बकरी और मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा के दौरान व्यक्त किए गए। उन्होंने कहा कि विभाग के कार्यों के प्रचार-प्रसार दिया जाना चाहिए। विभागीय सचिव ने कहा कि विभाग द्वारा जो काम किए जा रहे हैं, उनको लेकर ेमीडिया, सोशल मीडिया तक पहुंचाना चाहिए।
भेड़ बकरी और मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान डॉ. पुरुषोत्तम ने कहा कि अधिकारी अपने कार्यों का आंकलन करें और सप्ताह भर के कार्यों की सूची बनाकर काम करें। उनमें क्या-क्या काम हुए क्या नहीं हुए इसका भी हिसाब रखें। उन्होंने कहा कि विभाग न्याय पंचायत और गांव स्तर तक योजनाओं की धनराशि वितरित कर रहा है, सब पर दृष्टि रखी जाए। भेड़-बकरी के परियोजना निदेशक डॉ. अवनीश आनंद ने बताया कि 5 जनपदों में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी और रुद्रप्रयाग गोट वैली की स्थापना की जा रही है जहां किसान 25-25 बकरियां रख सकेंगे।