उत्तराखंड में हुआ मौसम साफ, चारधाम यात्रा दोबारा शुरू

0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

देहरादून: बारिश और बर्फबारी से बाधित चारधाम यात्रा मौसम साफ होने के बाद बुधवार प्रात: से सुचारू हुई हो गई। केदारनाथ धाम के लिए सोनप्रयाग से तीर्थयात्रियों के प्रस्थान के साथ ही हेलीकॉप्टर सेवा भी पुनः शुरू हो गई है।

मंगलवार को खराब मौसम की वजह से केदारनाथ एवं यमुनोत्री में कुछ पड़ावों पर तीर्थयात्रियों को रुकने की सलाह दी गई थी। आज प्रात: से तीर्थयात्रियों ने सोनप्रयाग से केदारनाथ प्रस्थान शुरू कर दिया है।

बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 24 मई शाम तक 318396, केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 24 मई शाम तक 320833, गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 24 मई तक 190482 और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 24 मई तक 139899 लोगों ने दर्शन किए हैं।

24 मई तक बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल श्रद्धालु 639229 हैं। गंगोत्री-यमुनोत्री 330381 यात्री पहुंचे। 24 मई रात तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 969610 है। हेमकुंट साहिब लोकपाल कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 24 मई देर शाम तक 8350 तीर्थ यात्री पहुंचे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %