हिप्र की ऊंची चोटियों में गिरी बर्फ, मैदानों क्षेत्रों में तेज बारिश

0 0
Read Time:3 Minute, 5 Second

शिमला: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति सहित राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीती रात से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। लाहौल-स्पीति जिले के गोंदला और सिसू में लगभग 4 इंच बर्फबारी हुई। राज्य पथ परिवहन निगम ने कुंजूम और बारालाचा दर्रा में बर्फबारी के चलते केलांग-लेह और कुल्लू-काजा बस सेवा को बंद कर दिया है। जिले में बर्फबारी से सेब की फसल को नुकसान पहुंचा है। इस बीच लाहौल-स्पीति के केलांग में ताजा बर्फबारी हुई है।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से लगातार दूसरे दिन भी मौसम खराब है। राजधानी शिमला, सोलन, बिलासपुर, मंडी कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर सहित कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई है। अंधड़ चलने से कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने और भवनों की छतें उड़ गई।आंधी और ओलावृष्टि से फलदार फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। मौसम में आये बदलाव से जहां पर्वतीय इलाकों में मौसम ठंडा हो गया है। वहीं मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिल रही है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शिमला में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा सुंदरनगर में 6, धर्मशाला में 28, पालमपुर में 24, कांगड़ा में 20, मंडी में 35, डलहौजी में 26, चंबा में 19 और जुब्बड़हट्टी में 5 मिमी बारिश हुई है।

शिमला में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री, सुंदरनगर में 16.1 डिग्री, भुंतर में 13.4 डिग्री, कल्पा में 7.6 डिग्री, धर्मशाला में 13.2 डिग्री, उना में 20.2 डिग्री, नाहन में 16.9 डिग्री, केलांग में 0.4 डिग्री, पालमपुर में 13 डिग्री, सोलन में 13.4 डिग्री, मनाली में 9.2 डिग्री, कांगड़ा में 16.2 डिग्री, मंडी में 16.7 डिग्री, बिलासपुर में 21 डिग्री, हमीरपुर में 17.9 डिग्री, चंबा में 15.4 डिग्री, डल्हौजी में 7.6 डिग्री, कुफरी में 7.8डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और अन्य भागों में बारिश होने की संभावना जताई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %