साइबर फ्रॉड में तीन बैंक अधिकारी गिरफ्तार, जांच जारी
देहरादून: राष्ट्रीयकृत बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में इकतीस लाख के साइबर फ्रॉड में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें दिल्ली से शाखा प्रबंधक के साथ-साथ देहरादून से सहायक प्रबंधक भी गिरफ्तार हुए हैं।
स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने मंगलवार को बताया कि देहरादून निवासी एक बैंक खातेदार के खाते से एक्सेस कर 31 लाख की रकम निकाली गई जिसे अमेजान पर ऑनलाइन सोना खरीदकर रकम को ठिकाने लगाया गया। एसटीएफ उत्तराखंड इस मामले पर जांच कर रही है।
जल्द ही कई अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है जिसमें बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों की साजिश से आम आदमी के खातों में सेंध लग गई है। हालांकि मामले की पूरी जानकारी एसटीएफ द्वारा अभी नहीं दी जा रही है। इस संबंध में एसटीएफ के जनसम्पर्क अधिकारी का कहना था कि पूरी जानकारी देने से मामले की जांच पर असर पड़ेगा।