बाजार और दुकानों के शटरों से झांकने लगीं कुमाउंनी लोक संस्कृति

0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

नैनीताल: सरोवर नगरी इन दिनों कई स्थानों पर कुमाउंनी लोक संस्कृति के रंग में रंग रही है। नगर का मल्लीताल रिक्शा स्टैंड अल्मोड़ा जनपद के कोसी-कटारमल स्थित खान से लाए गए पीले रंग के पत्थरों की चिनाई से कुमाउंनी शिल्प कला के रंग में रंग गया है और अब तल्लीताल रिक्शा स्टैंड में भी ऐसा ही कार्य चल रहा है।

इसके अलावा नगर के मल्लीताल क्षेत्र में खुले रंगमंच का निर्माण भी इसी पत्थर से किया जा रहा है। डीएम धीराज गर्ब्याल की इस अभिनव-अनूठी पहल का नगर के व्यापारियों के साथ ही नगर वासी और सैलानी भी मुक्तकंठ से प्रशंसा कर रहे हैं।

इसी तरह नगर की मल्लीताल स्थित खड़ी बाजार में फर्श से लेकर यहां मौजूद करीब 40 दुकानों के अगले हिस्सों को भी कोसी-कटारमल के पत्थरों से परंपरागत तरीके से चिना गया है। इससे पहले बाजार की लटकती बिजली आदि की तारों को भूमिगत किया गया है। आग लगने जैसी स्थितियों में फायर हाइड्रेंट आदि का भी भूमिगत प्रबंध किया गया है। इसके बाद दुकानों के शटरों में कुमाउंनी लोक संस्कृति के चित्र उकेरे जा रहे हैं। यह कार्य अयोध्या से आए कलाकार एसएन तिवारी द्वारा किया जा रहा है। बताया गया कि एक दुकान के शटर पर एक कलाकृति बनाने में करीब 6 हजार रुपए का खर्च आ रहा है। आगे यही कार्य नगर की तल्लीताल बाजार में भी शुरू हो गया है, जबकि आगे नगर के मल्लीताल स्थित रामलीला मैदान, सब्जी मंडी एवं नगर के मुख्य बड़ा बाजार को भी इसी तरह से कुमाउंनी रंग में रंगा जाना है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %