माउंट एवरेस्ट कैंप में रूसी पर्वतारोही की मौत
काठमांडू: माउंट एवरेस्ट के कैंप में रूसी पर्वतारोही पावेल कोस्ट्रिकिन की मौत हो गई। नेपाली अधिकारी के अनुसार मार्च में शुरू हुए मौजूदा चढ़ाई के मौसम में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर किसी विदेशी की मौत की यह पहली रिपोर्ट है।
नेपाल के अधिकारी भीष्म कुमार भट्टाराई ने कहा कि 55 वर्षीय कोस्ट्रिकिन की शनिवार को 8,848 मीटर (29,031 फीट) पर्वत की चोटी पर चढ़ने के दौरान लगभग 5,360 मीटर (17,585 फीट) की ऊंचाई पर स्थित शिविर में मृत्यु हो गई। उन्होंने और अधिक जानकारी दिए बिना बताया कि रूसी पर्वतारोही कैंप नंबर दो में बीमार पड़ गया और कैंप नंबर एक में लाए जाने के बाद उसकी मौत हो गई।
एवरेस्ट पर सामान्य दक्षिण-पूर्व रिज मार्ग पर कैंप नंबर दो लगभग 6,400 मीटर (20,997 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है।
लंबी पैदल यात्रा के अधिकारियों ने कहा कि कोस्ट्रीकिन के शव को काठमांडू लाया जाएगा।
इससे पहले एक भारतीय पर्वतारोही की नेपाल के माउंट कंचनजंगा पर चढ़ाई के दौरान मौत हो गई थी, जो दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा पर्वत है, यह जानकारी एक यात्रा अधिकारी ने शनिवार को दी थी। पिछले महीने भी एक यूनानी पर्वतारोही और एक नेपाली शेरपा गाइड की अन्य चोटियों पर मौत हो गई थी।