चिकित्सक धरती का भगवान होता है: गणेश जोशी

0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second

देहरादून: कृषि मंत्री ने नत्थनपुर जोगीवाला स्थित 20 बेड के नवनिर्मित मां शाकुंभरी एलोपैथिक एवं आयुर्वेदिक अस्पताल का शनिवार को उद्घाटन किया।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मैं आप लोगों को बस यही याद दिलवाना चाहता हूं कि आप चिकित्सकों को धरती का भगवान कहा जाता है और आपका काम बहुत जिम्मेदारी का है। मुझे प्रसन्नता है कि इस अस्पताल में एलोपैथिक चिकित्सा के साथ ही साथ प्राचीन भारतीय चिकित्सा प्रणाली, आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली अर्थात मिक्सपैथी दी जाती है। मैं किसी भी चिकित्सा प्रणाली का विरोधी नहीं हूं, लेकिन यह जरूर कहना चाहता हूं कि भारत की आयुर्वेदिक जीवन पद्धति आज पूरी दुनिया में अपना डंका बजा रही है।

मंत्री ने कहा कि आयुर्वेद पांच हजार साल पुरानी चिकित्सा पद्धति है जो हमें हजारों वर्षों से स्वस्थ जीवन का मार्ग दिखा रहा है। प्राचीन भारत में आयुर्वेद को रोगों के उपचार और स्वस्थ जीवन शैली व्यतीत करने का सर्वोत्तम तरीकों में से एक माना जाता था।

अस्पताल की डायरेक्टर, डा. पूजा वर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया कि अस्पताल में क्षारसूत्र विशेषज्ञ के तौर पर डा. अनुराग उनियाल, बाल रोग विशेषज्ञ डा. राहुल वशिष्ट, आईसीयू स्पेशलिस्ट, डा. एनके अग्रवाल, जनरल सर्जन, डा. इशाक, फिजीशियन डा. विकास की सेवाएं उपलब्ध हैं। अस्पताल में हर प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा के साथ ही पंचकर्म आयुर्वेद की सुविधा भी उपलब्ध हैं। आईसीयू क्रिटिकल केयर की सुविधा भी है और आयुर्वेदिक पद्धति के अनुसार भी इलाज किया जाता है।

इस अवसर पर सविता पंवार, क्षेत्रीय पार्षद जगदीश प्रसाद सेमवाल, शोभा नेगी, कमला बिष्ट, अभिषेक सिंह नेगी, भूपेन्द्र कंडारी, डीएस नेगी भी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %