यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

0 0
Read Time:3 Minute, 2 Second

हल्द्वानी: यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने आज विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट आने के बाद केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की लापरवाह सरकार कोविड काल जैसे संवेदनशील समय में लोगों को बचाने में पूरी नाकाम रही। इसके विरोध में केंद्र सरकार का पुतला फूंका।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने हृदयेश कुमार आर्य ने कहा कि लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करके सत्ता के अंहकार में कोविड की वजह से मृत्यु आंकड़े छिपाती रही जबकि ऐसे समय में कांग्रेस भाजपा की सोई हुई केंद्र सरकार को जगाती रही। पूरे देश में कांग्रेस ने पीड़ित लोगों की हर संभव मदद की। विश्व स्वास्थ्य संगठन की जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में 47 से 48 लाख लोगों की जान गई जो केंद्र सरकार के लिए बहुत निंदनीय और शर्मसार बात है ।

आज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से यह मांग करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में मारे गये लोगों के परिवारों को चिन्हित करके सरकार ने जो वादा किया था कि प्रत्येक परिवार को 4 लाख रुपये मुवावजा दिया जायेगा, उन्होंने उस वादे को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने कहीं ना कहीं कोविड-19 के समय कोरोना के कारण हुई मौतों के आकड़े को छुपा कर यह प्रमाणित कर चुकी है कि भाजपा सरकार निरंकुश है।

आज इस केंद्र सरकार के पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप युवा कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य, जिला महासचिव पंकज कुमार आर्या, जिला महासचिव वीर बिष्ट, विधानसभा सचिव पंकज अधिकारी, विधानसभा सचिव रवि आर्य, विशाल भारती, सुजल सचिन, सिद्धांत जोशी, बॉबी नगरकोटी, अंशुमन आर्य,चंदन ब्रजवासी, गौरव सामन्त, करण सिंगवाल,आदर्श, तनुज राजपूत, हितेश जोशी, सुजल, हिमांशु तिवारी, निखिल, हेम पांडे समेत युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %