बच्चों को नशा और साइबर अपराध के संबंध में किया जागरूक

0 0
Read Time:3 Minute, 1 Second

हरिद्वार: मन की आवाज फाउंडेशन द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एसडी इंटर कॉलेज कनखल में किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में कॉलेज में मौजूद लगभग ढाई सौ छात्र.छात्राएं स्कूल प्रबंधन के समस्त स्टाफ को साइबर अपराध, साइबर बुलीइंगएनशा मुक्ति, महिलाओं एवं बच्चों के साथ होने वाले शोषण के प्रति जागरूक किए जाने संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान दी गई।

कांस्टेबल शक्ति सिंह ने वर्तमान समय में प्रचलित साइबर क्राइम तथा साइबर ठगों द्वारा अपनाए जाने वाले तरीकों जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे फेसबुक, ट्विटर, गूगल कस्टमर केयर, ओ एल एक्स फ्रॉड, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और विभिन्न एप्स के माध्यम से हो रहे साइबर अपराध, ठगी के संबंध में छात्रों को जानकारी दी। साथ ही किसी भी साइबर फ्रॉड होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तथा तत्काल संपर्क करने के लिए कहा।

क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल ने नशा मुक्ति के संबंध में छात्रों को जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा नशे से दूर रहने हेतु सुझाव दिए। मन की आवाज फाउंडेशन की संस्थापिका मनु शिवपुरी ने सभी छात्र.छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक रहना एवं अच्छे भविष्य के लिए आज से ही लगन के साथ किस तरह से तैयारी शुरू करनी चाहिए समझाया। साथ ही बच्चों का एक हेल्थ चेक अप कैंप भी डॉक्टर मोहित वर्मा एवं पीडियाट्रिशियन डॉक्टर प्राची वर्मा द्वारा स्कूल में किया गया।

रूपल अरोड़ा द्वारा भी बच्चों रूपल अरोड़ा द्वारा भी बच्चों को साइबर बुलिंग के खिलाफ मुहिम का वर्णन किया। जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी नगर शेखर चंद्र सुयाल, नारकोटिक्स सेल से कांस्टेबल देशराज, महिला कांस्टेबल बीना, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल से कांस्टेबल राकेश कुमार, महिला कांस्टेबल सीमा चौधरी एवं साइबर क्राइम सेल से कांस्टेबल शक्ति सिंह मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %