विद्युत कटौती के विरोध में कांगेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

0 0
Read Time:2 Minute, 52 Second

हरिद्वार: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कनखल के अध्यक्ष शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में चौक बाजार कनखल में विद्युत कटौती के विरोध में धामी सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि धामी सरकार द्वारा अप्रैल माह से विद्युत की दरें बढ़ाई गई हैं। अब जबकि गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है उसी समय धामी सरकार ने पूरे प्रदेश के गांव, देहात, शहर, कस्बा, उद्योग सब जगह विद्युत कटौती शुरू कर दी है। जिससे आमजन का इस बेतहाशा गर्मी में जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने कहा कि जो राज्य ऊर्जा प्रदेश के नाम से जाना जाता है उस राज्य में 8 से 10 घंटे की विद्युत कटौती हैरानी का विषय है। सरकार ने इस पर मौन धारण किया हुआ है, जिससे आमजन अपने आप को छला सा महसूस कर रहे हैं।

रंकित वालिया व धर्मवीर सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश की धामी सरकार को आज एक माह पूर्ण हुआ है, उसे चाहिए कि वह जनता के हित में अधिकारियों को विद्युत कटौती ना करने की सिफारिश करें तथा जनता को राहत पहुंचाने की कृपा करें, अन्यथा जो जनता सिंहासन पर बैठाना जानती है वह जनता सिंहासन से उतारना भी जानती है। जनता के सुख-दुख के साथ कांग्रेसी आम-जन की आवाज लेकर सरकार को जगाने का काम करेंगे और जनता के हित की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लङेंगे।

उपाध्यक्ष महानगर कांग्रेस निशा शर्मा व सतीश दाबङे ने कहा कि विद्युत कटौती के कारण सबसे ज्यादा घरों में महिलाओं को जूझना पड़ता है। गर्मी में अंधेरे में रसोई का काम करने को मजबूर महिलाओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

इस अवसर पर हरद्वारी लाल, लव कुमार गुप्ता, विजय गुप्ता, जतिन हांडा, हर्ष लोधी, नीटू शर्मा, उज्जवल वालिया, रचित अग्रवाल, रमेश चंद्र, अमन राजपूत, ऋषभ राजपूत, विमल कुमार, उदित विद्याकुल, विक्की कश्यप, रवि कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %