प्रवेशोत्सव राइका गोपेश्वर में नये आगंतुक छात्रों का हुआ स्वागत
गोपेश्वर: चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर में बुधवार को प्रवेशोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें कक्षा छह सात और आठ में 29 बच्चों ने प्रवेश लिया। इनका विद्यालय परिवार की ओर से फूलमालाओं और पुरस्कार देकर स्वागत किया गया।
विद्यालय में आयोजित प्रवेशोत्सव के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रवेशोत्सव इस नई परंपरा से आने वाले छात्रों में अध्ययन के प्रति उत्साह के साथ ही सरकारी विद्यालयों के प्रति अभिभावकों की रुचि बढ़ रही है जो एक बेहतरीन कदम है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी विद्यालयों की शिक्षा में काफी सुधार आया है और वे भी प्राइवेट विद्यालयों से स्पर्धा करते हुए आगे निकल रहे है। उन्होंने कहा कि गरीब छात्रों को भी अच्छी शिक्षा पाने का मौका मिल रहा है।
इससे उनमें भी हर प्रकार की प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ने का सुनहरा मौका मिल रहा है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक तथा बेसिक कर्मवीर सिंह ने अतिथियों अभिभावकों और नव आगंतुक छात्रों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष गौरा देवी शिक्षक अनूप खंडूरी ज्योति कपरूवाण प्रमोद पांडेय अनीता आर्या भुवनेश्वरी चैहान जानकी परमार धर्म सिंह चैहान आदि मौजूद थे।