गुलाबराय मैदान में दो बाद मेले का आयोजन

768-512-15044055-thumbnail-3x2-rudr
0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय के गुलाबराय मैदान में 14 दिवसीय ट्रेड फेयर मेले का विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने शुभारंभ किया। मेले में छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष मनोरंजन के साधन लगाए गये हैं, जिसका लाभ वे उठा सकते हैं।

विधायक भरत ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण गुलाबराय मैदान में दो साल तक ट्रेड फेयर मेले का आयोजन नहीं हो सका है। इस वर्ष स्थानीय लोगों एवं जिला प्रशासन के सहयोग से मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में इस तरह की गतिविधियां नहीं हो पा रही थीं। दो साल के बाद फिर से मेले का आयोजन किया गया है। यह मेले हमारी उत्सव धर्म का प्रतीक हैं। इन मेलों से सांस्कृतिक जागरूकता बनी रहती है। साथ ही व्यापारियों को सीधे ग्राहक तक पहुंचने का मौका मिलता है।

ट्रेड फेयर मेले के संयोजक आयुष मियां ने बताया कि दो वर्ष पूर्व कोरोना महामारी के कारण मेले को स्थगित करना पड़ा था। मेले में छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं व युवाओं के लिए मनोरंजन के साधन लगाये गये हैं। साथ ही उन्हें कम कीमतों पर सामान भी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल तक गुलाबराय मैदान में मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में लोगों को सस्ते दामों पर सामान उपलब्ध कराया जायेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %