नवरात्र और रामनवमी पर सरोवर नगरी में धर्म.आध्यात्म की धारा बही

0 0
Read Time:3 Minute, 12 Second

नैनीताल: चैत्र नवरात्र की रामनवमी पर्व पर रविवार को सरोवर नगरी में धर्म और अध्यात्म की धारा बही। इस अवसर पर पूरे नवरात्र उपवास करने वालों सहित आज उपवास करने वालों श्रद्धालुओं के साथ ही सभी घरों-मंदिरों में पूजा-अर्चना हुई। इस कारण मंदिरों में पूरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही और दर्शनों के लिए कतारें लगी रहीं।

खासकर नगर की आराध्य देवी माता नयना और नगर के सबसे प्राचीन पाषाण देवी मंदिर, हनुमानगढ़ी मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए इंतजार भी करना पड़ा। हनुमानगढ़ी मंदिर में इस मौके पर सुबह से लेकर शाम तक दर्शनों के साथ ही महाभंडारा चलता रहा। इसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इधर नगर के सूखाताल स्थित शाकंभरी मंदिर में आदर्श रामलीला एवं जन कल्याण समिति के तत्वावधान में विशेष धार्मिक अनुष्ठान किए गए। प्रातः पंडित गिरीश जोशी जी के नेतृत्व में रमेश चंद्र पांडे ने सपत्नीक पूजा-अर्चना व हवन किया उसके तत्पश्चात स्थानीय महिलाओं और लोगों ने सुंदरकांड का पाठ किया। इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष दीप चंद्र भट्ट, महासचिव मोहित साह, सचिव रितेश साह, उपाध्यक्ष हेमा साह, माया पंत, सावित्री सनवाल, उपसचिव नितेश पंत, कोषाध्यक्ष विनय चौहान,गोपाल रावत व विनोद कुमार आदि क्षेत्रवासियों ने भी उल्लेखनीय योगदान दिया।

इससे पूर्व नगर की सर्वप्राचीन धार्मिक-सामाजिक संस्था श्रीराम सेवक सभा में सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और सभी के स्वस्थ रहने की कामना करते हुए प्रसाद वितरण किया गया।

इस दौरान मुकुल जोशी, पारस जोशी, गिरीश जोशी, भुवन बिष्ट, आनंद बिष्ट, हीरा सिंह, अतुल साह, अशोक साह, अनुभव जोशी, भारती साह, श्रुति कोहली, कलावती असवाल, प्रेमा साह, गिरीश कांडपाल, दीपक साह, अजय कुमार व मीनू साह ने संगीत के साथ राम की कथा का वाचन किया। आयोजन में सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, विमल चौधरी, हरीश राणा, कुंदन नेगी व प्रो. ललित तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %