पुलिस ने की टैक्सी यूनियन और होटल संचालकों के साथ बैठक
गोपेश्वर: चार धाम यात्रा शुरू होने में एक माह से कम का समय रह गया है। दो साल लगातार कोरोना की मार के चलते चार धाम यात्रा पर भी इसका असर देखने को मिला है। इस बार आशा जताई जा रही है कि चार धाम यात्रा अच्छी चलेगी, जिसके लिए पुलिस ने भी अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है।
पुलिस विभाग की ओर से चार धाम यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ावों के होटल संचालकों और टैक्सी यूनियनों के साथ बातचीत कर यात्रा को सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को पुलिस उपाधीक्षक चमोली धनसिंह तोमर ने पीपलकोटी में होटल व्यवसायियों और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस उपाधीक्षक ने होटल संचालकों और ढाबा स्वामियों को अपने होटल में रेट लिस्ट चस्पा करने, होटल, ढाबों में किसी भी दशा में शराब न परोसने, होटल में आने वाले यात्रियों के वाहनों के लिए उचित पार्किंग की व्यवस्था बनाने, होटल में ठहरने वाले यात्रियों का विवरण रजिस्टर में रखने, होटल में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने चार धाम यात्रा रूट पर चलने वाले सभी टैक्सी संचालकों को अपने वाहन पर तय शुदा किराया सूची चस्पा करने, बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार रखने, वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, छत पर सवारियां न बैठाने के निर्देश दिए गये। उन्होंने सभी से यह भी आग्रह किया कि यात्रियों के साथ व्यवहार बनाए रखें ताकि वे यहां से अच्छी यादें लेकर साथ जाएं, जिससे और अधिक श्रद्धालु, पर्यटक यहां पहुंच सकें।