मां चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्र पर नारियल चढ़ाने पर प्रतिबंध
ऊना : मां श्री चिंतपूर्णी चैत्र नवरात्र मेला 2 अप्रैल से शुरू होगा। इसका समापन 10 अप्रैल को होगा। प्रशासन ने श्रद्धालुओं के नारियल चढ़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा ने दी।
इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त ने मेले के आयोजन के सिलसिले में चिंतपूर्णी सदन में आयोजित बैठक में अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि एसडीएम अंब को मेला अधिकारी और डीएसपी अंब को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है।
डॉ. अमित ने बताा कि कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से मेला क्षेत्र को चार सेक्टर में बांटा गया है। मेला परिसर में लगभग 450 पुलिस और होमगार्ड जवान तैनात किए जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर मेला अवधि के दौरान मंदिर में नारियल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पर्ची अनिवार्य होगी। यह पर्ची चिंतपूर्णी सदन, नया बस अड्डा और शंभू बैरियर से वितरित होंगी।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि चिंतपूर्णी अस्पताल 24 घंटे खुलेगा। आईपीएच विभाग समुचित पेयजल आपूर्ति करेगा। सराय में लंगर की सुविधा होगी। सड़क किनारे लंगर लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने दुकानदारों का आह्वान किया कि वह भिक्षा मांगने वालों को दुकानों के आगे न रुकने दें।