गृह परीक्षा परिणाम घोषितए बच्चों में दिखा अगली कक्षा के लिए उत्साह

images (2)
0 0
Read Time:3 Minute, 4 Second

ऋषिकेश: आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में आज कक्षा 6 से 11 तक का परीक्षा परिणाम कार्यक्रम हुआ। इसमें विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल और विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे व प्रधानाचार्य भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज के मेजर गोविन्द सिंह रावत व पार्षद नगर निगम लक्ष्मी रावत ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में कुसुम कंडवाल ने परीक्षा में पास हुए सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और जो अनुत्तीर्ण हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह रावत ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप आने वाला भविष्य हैं। आप जिस विद्यालय में पढ़ते हैं, वहां संस्कारों की पूजा होती है। अपने विद्यालय का हमेशा नाम बुलंदियों की ओर ले जाएं।

कार्यक्रम में परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि विद्यालय में कुल पंजीकृत विद्यार्थी 799 रहे जिसमे प्रथम श्रेणी में 276 व द्वितीय श्रेणी में 263 तृतीय श्रेणी में 55 व शेष प्रोन्नत रहे।

विद्यालय का 97.37 फीसद रहा परिणाम-

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और विद्यालय के परीक्षा परिणाम की घोषणा की। विद्यालय परिवार की ओर से छात्र-छात्राओं को खुशियों भरी शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल रतूड़ी ने किया।

इस अवसर पर कर्णपाल बिष्ट ,रीना गुप्ता,नरेन्द्र खुराना, अनिल भण्डारी, रजनी गर्ग,नन्द किशोर भट्ट, मनोज पन्त,अरविंद गुप्ता,प्रगति गुलहाटी, स्वाति, चेतना ,आरती बड़ोनी ,आशीष रावत एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed