मासूम का अपहरण करने वाला आरोपित गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 19 Second

हरिद्वार: बेटा ना होने पर डेढ़ वर्ष के मासूम का अपहरण करने के आरोपित व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपित की पत्नी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस आरोपित महिला की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि अतराडा थाना खरखौदा जिला मेरठ (उप्र) निवासी अलीमुद्दीन पुत्र अब्दुल हमीद ने कलियर थाने में 11 मार्च को तहरीर देते हुए बताया था कि 10 मार्च को उसका डेढ़ वर्षीय पुत्र अरहान रुड़की रोड स्थित कलियर पार्किंग से गुम हो गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी। बच्चे की बरामदगी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं। तभी आरोपित सलीम ने पकड़े जाने के डर से बच्चे को उसके माता-पिता के सुपुर्द उनके घर जाकर किया।

पूछताछ के दौरान आरोपित सलीम ने बताया कि उसकी शादी को 11 वर्ष हो चुके हैं तथा उसको केवल एक बेटी है। कोई बेटा नहीं है। सलीम और उसकी पत्नी बेटे की लालच में अरहान को अपने घर लेकर गये। गांव में आरोपी ने बताया कि मैंने इस बच्चे को गोद लिया है, जबकि आरोपित और उसकी पत्नी उक्त बच्चे को कलियर से अपहरण करके लेकर गए थे। पुलिस ने आरोपित पति को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जबकि आरोपित की पत्नी रेशमा उर्फ शबाना की तलाश जारी है। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम सलीम पुत्र सुकखे खान (30) निवासी ग्राम खाईखेडा थाना मवाना मेरठ उप्र बताया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %