राज्यपाल ने किया आर्ट गैलरी का अवलोकन, की चित्रकारी की तारीफ

0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने बुधवार को वसंतोत्सव पर राजभवन में लगी आर्ट गैलरी का अवलोकन कर चित्रकारी की प्रशंसा की।

वसंतोत्सव पर इस दो दिवसीय आर्ट गैलरी में उत्तराखंड के उभरते हुए चित्रकारों की उत्तराखंड के ग्रामीण जीवन, महिलाओं, लोक परंपराओं तथा संस्कृति से संबंधित पेंटिंग्स, स्केच आर्ट और फोटोग्राफर्स की फोटोग्राफ्स लगाए गए थे।

इस मौके पर राज्यपाल ने सभी चित्रकारों और फोटोग्राफरों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। राज्यपाल ने कहा कि चित्रकारों तथा फोटोग्राफर्स को राज्य की ग्रामीण संस्कृति, सामाजिक जीवन तथा पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के जीवन से संबंधित पेंटिंग्स तथा फोटोग्राफ्स को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर ले जाकर उनका दुनिया से परिचय कराना चाहिए। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से चित्रकारों की उत्तराखंड से संबंधित पेंटिंग्स खरीद कर उनका मनोबल बढ़ाया।

राज्यपाल उत्तराखंड के उभरते युवा चित्रकार अरिहंत द्वारा बनाई गई भगवान शिव जी की पेंटिंग से बेहद प्रभावित हुए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %