उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण का मतदान शुरु 9 जिले की 54 सीटों पर पड़ रहे वोट

0 0
Read Time:8 Minute, 52 Second

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में सातवें व अंतिम चरण के नौ जिलों की 54 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान प्रारम्भ हो गया। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा, लेकिन नक्सल प्रभावित सोनभद्र जिले की तीन सीटों चकिया, राबर्ट्सगंज और दुद्धी पर अपराह्न चार बजे तक ही वोट पड़ेंगे।

सभी पोलिंग बूथों पर वोटिंग शुरु करने के पहले मतदान कर्मियों ने माक पोल के जरिये ईवीएम को परखा, उसके बाद मतदाताओं को बूथ में वोट डालने के लिए प्रवेश दिया गया। सातवें चरण में चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान हो रहा है।

इस चरण में 75 महिला प्रत्याशी समेत कुल 613 उम्मीदवार चुनाव मैंदान में हैं। इनमें सबसे अधिक 25 प्रत्याशी जौनपुर सीट पर और सबसे कम छह-छह उम्मीदवार वाराणसी की शिवपुर और पिंडरा सीट के लिये हैं। सातवें चरण में कुल 2.06 करोड़ मतदाता हैं। इसमें 1.09 करोड़ पुरूष, 97.08 लाख महिला तथा 1027 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। अंतिम चरण की 54 विधानसभा सीटों मंे से 11 सीटें अनुसूचित जाति एवं 02 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। भारी संख्या में अर्धसैनिक बल को पोलिंग बूथ के अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है। 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए सीधी निगाह रखी जा रही है। जिन क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कत है वहां वीडियो कैमरे की व्यवस्था की गई है।

मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिये चुनाव आयोग द्वारा इस चरण में 52 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 1621 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 195 जोनल मजिस्ट्रेट, 222 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2196 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।

सातवें चरण में कुल 23614 मतदेय स्थलअंतिम चरण में मतदान के लिये 12210 मतदान केंद्र और 23614 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। इनमें 548 आदर्श मतदान केंद्र तथा 81 समस्त महिला कर्मी मतदेय स्थल हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये कुल 104058 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं।

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में वोट डालने के लिए मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र मान्य है। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों व डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र अथवा राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र और सांसदों, विधायकों एवं विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र एवं यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड शामिल हैं।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के अनुसार कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान के समय मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है। इसमें कोविड-19 से सम्बन्धित डूज एण्ड डोण्ट्स का भी उल्लेख किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखा गया है। सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है। मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिये गये हैं कि वे मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान करने की अपील भी की है।

आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र की 54 विधानसभा क्षेत्रों में आज सातवेेें यानि अंतिम चरण का मतदान हो रहा है।

सातवें चरण की 54 विधानसभा सीटों में अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज (अ0जा0), मेहनगर (अ0जा0), मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद-गोहना (अ0जा0), मऊ, बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर (अ0जा0), मड़ियाहू, जफराबाद, केराकत (अ0जा0), जखनियां (अ0जा0), सैदपुर (अ0जा0), गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, जमानिया, मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया (अ0जा0), पिण्ड्रा, अजगरा (अ0जा0), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैन्ट, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई (अ0जा0), छानबे (अ0जा0), मिर्जापुर, मझवां, चुनार, मड़िहान, घोरावल, राबटर्््सगंज, ओबरा (अ0ज0जा0) एवं दुद्धी (अ0ज0जा0) शामिल हैं।

अंतिम चरण में कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

सातवें चरण के मतदान में योगी सरकार के सात मंत्रियों की परीक्षा होगी। हालांकि एक मंत्री, दारा सिंह चैहान मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर सपा के टिकट से मऊ की घोसी सीट से चुनाव मैंदान में हैं। सात मंत्रियों में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर वाराणसी की शिवपुर सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं स्वतंत्र प्रभार के पर्यटन राज्य मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी वाराणसी दक्षिणी, स्टांप एवं निबंधन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल वाराणसी उत्तर, आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश यादव जौनपुर, ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मीरजापुर की मड़िहान, सहकारिता राज्य मंत्री संगीता बलवंत गाजीपुर सदर और समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड सोनभद्र के ओबरा सीट से चुनाव मैंदान में हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %