गोविंद सागर झील में गिरी कार, युवक की मौत

0 0
Read Time:2 Minute, 40 Second

ऊना: जिला ऊना के लठियानी गांव में एक कार गोविंद सागर झील में अनियंत्रित होकर समा गई। कार में हमीरपुर के दो सगे भाई व एक भाई की पत्नी सवार थे। जिनमें से एक भाई व उसकी पत्नी को सुरक्षित निकाल लिया। जबकि दूसरे भाई की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान विकास पुत्र सुरेश निवासी मैहरे बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम सहित प्रशासन भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने गोबिंद सागर झील में डूबने से एक युवक की मौत हुई है। जिसके शव का पोस्टमार्टम करवाने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह हमीरपुर का एक ही परिवार लाठियानी में गोविंद सागर झील किनारे घूमने आए थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर गोविंद सागर झील में गिर गई। कार में हमीरपुर निवासी विकास, उसका भाई विशाल और भाभी काजल सवार थी।

शोर मचाने में पर स्थानीय लोगों की मदद से विशाल व उसकी पत्नी काजल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जबकि विकास मृत अवस्था में बाहर निकाला गया। सूत्रों के अनुसार उक्त परिवार लाठियानी में किसी कार्य के लिए आया था और जब लाठियानी मदली घाट पर गाड़ी को टर्न करने लगे। तो गाड़ी स्किट होकर 100 मीटर नीचे झील में जा गिरी।

चालक जो गाड़ी चला रहे थे। उनका दरवाजा अचानक खुल गया। और बह किनारे में गिर गया। बही पीछे बैठी महिला का भी दरवाज़ा खुल गया और वह भी दूसरी तरफ गिर गई। लेकिन जो ब्यक्ति चालक की साथ बाली सीट पर बैठा था। उसने सीट बैल्ट लगाई थी। इस करके बह गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाया और पानी मे डूबने से उक्त 30 वर्षीय युबक की मृत्यु हो गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %