बप्पी लाहिड़ी की अस्थियां गंगा में प्रवाहित
बॉलीवुड के डिस्को किंग दिवंगत बप्पी लाहिड़ी की अस्थियाें को गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया गया। पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बप्पी दा के बेटे बप्पा लाहिड़ी, पत्नी चित्रानी और बेटी रेमा लाहिड़ी ने प्रसिद्ध संगीत निर्देशक और गायक की अस्थियाें को कोलकाता के आउट्राम घाट पर निधन के 16 दिनों बाद विसर्जित किया है।
परिवार के सदस्यों ने सुसज्जित कार में दिवंगत गायक की अस्थियां घाट तक लाईं और पुजारी द्वारा ‘मंत्र’ (प्रार्थना) के जाप के बीच धार्मिक अनुष्ठान किया। इस दौरान परिवार की मदद के लिए राज्य की ओर से पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस भी मौजूद थे। दिवंगत संगीतकार की पत्नी चित्राणी लाहिड़ी, बेटा बप्पा लाहिड़ी और परिवार के अन्य सदस्य डिस्को किंग को श्रद्धांजलि देने के लिए कोलकाता पहुंचे थे। बता दें कि बप्पी के पिता अपरेश लाहिड़ी की अस्थियों को भी नदी में विसर्जित किया गया था।
बताते चले कि भारत में 80 और 90 के दशक में सिनेमा में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का 15 फरवरी को निधन हो गया था। दिवंगत गायक ने जुहू स्थित क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी। जानकारी के मुताबिक बप्पी दा करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे।
बप्पी ‘दा’ जैसा कि उन्हें बॉलीवुड में उनके अधिकांश सहयोगियों द्वारा बुलाया जाता था, 1980 के दशक में हिंदी फिल्म संगीत की दुनिया में आए और अपने डिस्को नंबरों के साथ उस युग के किशोर भारतीयों के बीच प्रसिद्ध हो गए। पूर्व सोवियत संघ और कई एशियाई देशों में भी उनका संगीत काफी प्रसिद्ध था।