हिमाचल विधानसभा में पेश हुआ बजटए 60 साल बाद मिलेगी बुढापा पेंशन
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को अपने मौजूदा कार्यकाल का पांचवां और आखिरी बजट पेश किया। इसमें बुढ़ापा पेंशन को लेकर बड़ी घोषणा की गई है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में मुख्यमंत्री जयराम ने ऐलान किया है कि 60 साल से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को बुढ़ापा पेंशन मिलेगी। बुढ़ापा पेंशन के लिए आय सीमा में छूट रहेगी। वर्तमान में 70 साल की आयु में बुढ़ापा पेंशन प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में कहा कि बुढ़ापा सभी को आएगा और हमारी सरकार बुढ़ापे के वक्त लोगों का ख्याल रखेगी। इसके लिए बुढ़ापा पेंशन के लिए आयु 70 साल से घटाकर 60 साल किया गया है।
मुख्यमंत्री ने 850 रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेने वालों की पेंशन बढ़ाकर 1 हजार रुपये करने का ऐलान किया है। इसी तरह 1 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेने वालों की पेंशन को बढ़ाकर 1150 रुपये और 1500 पेंशन लेने वालों की पेंशन 1700 रुपये करने की घोषणा की है।
जयराम ठाकुर ने बजट में पंचायती राज, नगर परिषद, नगर निगमों के प्रतिनिधियों पर पूरी मेहरबानी दिखाई है तथा इनका मानदेय बढ़ाया गया है।
मुख्यमंत्री ने जिला परिषद अध्यक्ष के मानदेय में 3 हजार बढ़ोतरी की घोषणा की। अब जिप अध्यक्ष को मासिक 15 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। इसी तरह उपाध्यक्ष जिला परिषद के मानदेय में 2 हजार, सदस्य जिप के मानदेय में एक हजार, अध्यक्ष पंचायत समिति के मानदेय में 2 हजार, उपाध्यक्ष पंचायत समिति के मानदेय में 1500 व सदस्य पंचायत समिति के मानदेय में एक हजार, पंचायत प्रधान के मानदेय में 1 हजार, उपप्रधान के मानदेय में 500 प्रति माह बढ़ाया गया है।
जयराम ठाकुर ने नगर निगम महापौर के मानदेय में 3 हजार, उप महापौर के मानदेय में 1500 रुपये और पार्षद के मानदेय में 1 हजार रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी का एलान किया है।
अध्यक्ष नगर परिषद के मानदेय में 1500, उपाध्यक्ष नगर परिषद के मानदेय में 1 हजार और पार्षद नगर परिषद के मानदेय में 500 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसी तरह नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य के मानदेय में क्रमशः 1 हजार, 1 हजार और 100 रुपये प्रति माह बढ़ाया है।
जयराम ठाकुर ने बजट में ऐलान किया है कि कुपोषण से बच्चों को मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना शुरू होगी। इस योजना पर 65 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 1000 नए आंगनबाड़ी भवन बनेंगे। मॉडल आगनबाड़ी केंद्र बनेंगे। इन पर 32 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अनुसूचित जाति, ओबीसी के लोगों को जो कर्ज वापस करने की स्थिति में नहीं हैं, ऐसे 12 हजार लोगों की कर्ज और जुर्माने की राशि मूलधन से वन टाइम सेटलमेंट की घोषणा। मुख्यमंत्री असहाय बाल पुनर्वास योजना शुरू होगी।
मुख्यमंत्री ने दूध के खरीद दाम 2 रुपये बढ़ाने की घोषणा की है। जयराम ठाकुर ने विधायक क्षेत्र विकास निधि की राशि 2 करोड़ रुपये करने की घोषणा की। विधायक एच्छिक निधि 10 से 12 लाख करने की घोषणा। उज्जवला और गृहिणी योजना में तीन निशुल्क सिलिंडर देने की घोषणा। विधायक क्षेत्र विकास निधि में अब रोपवे भी शामिल होगा। अभी तक पेयजल, सिंचाई, सीवरेज, सड़क, पुल ही शामिल थे। नाबार्ड से विधायक प्राथमिकता योजना से वित्तपोषण करवा सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने बजट में कहा कि हिमकेयर कार्ड का अब एक नहीं तीन साल में नवीनीकरण होगा। पंजीकरण अब पूरे वर्ष होगा।