उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षाएं दस मार्च से

09_01_2021-policy_09_0_21254035
0 0
Read Time:2 Minute, 18 Second

हरिद्वार: उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 10 मार्च से प्रारंभ होगी। इन परीक्षाओं को विश्वविद्यालय ने ऑफलाइन कराने का निर्णय लिया है। परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने बताया कि विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर प्रदेश में 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हरिद्वार में व्यवसायिक पाठ्यक्रमों से जुड़े परीक्षा केंद्रों को छोड़कर आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हरिद्वार शहर में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय मुख्य परिसर के साथ ही गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर, श्री भगवानदास संस्कृत महाविद्यालय, निर्मल संस्कृत महाविद्यालय, ऋषिकुल विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय, जय भारत साधु संस्कृत महाविद्यालय, ऋषि संस्कृत महाविद्यालय और जगदेव सिंह संस्कृत महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

इसके साथ ही व्यवसायिक पाठ्यक्रमों से जुड़े महाविद्यालयों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। संस्कृत विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होकर16 मार्च को समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी संस्थाओं को भेज दी गई है। इन सेमेस्टर परीक्षाओं में लगभग आठ हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed