सुप्रीम कोर्ट बोला: हम पुतिन को युद्ध रोकने का आदेश नहीं दे सकते
नई दिल्ली: यूक्रेन में फंसे भारतीयों का मसला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। चीफ जस्टिस ने इस मसले पर अटॉर्नी जनरल को कोर्ट में तलब किया है। याचिकाकर्ता वकील ने कहा कि वहां माइनस 7 तापमान है. कोर्ट भारतीय विदेश मंत्रालय को वहां फंसे लोगों को राहत मुहैया कराने का निर्देश दें। सीजेआई ने कहा कि हम इस मामले में क्या कर सकते हैं? कल को आप कहोगे कि पुतिन को निर्देश जारी करें। CJI ने कहा कि क्या हम पुतिन से युद्ध रोकने के लिए कह सकते हैं? छात्रों के साथ हमारी पूरी सहानुभूति और चिंता है भारत सरकार अपना काम कर रही है।
जल्दी सुनवाई की गुहार पर सीजेआई जस्टिस एनवी रमणा ने कहा कि हम अटॉर्नी जनरल को तलब कर रहे हैं आप इंतजार करें. थोड़ी देर बाद सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल को कोर्ट में तलब किया है।