गुरुकुल महाविद्यालय में शुरू हुआ एनएसएस शिविर

0 0
Read Time:2 Minute, 34 Second

हरिद्वार: आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर में हुआ। कॉलेज के प्रबंधक एडवोकेट राजकुमार चौहान, अनीता वर्मा, ग्राम प्रधान सुशील राज राणा, प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

गुरुकुल महाविद्यालय के प्रधानाचार्य हेमंत नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं में समरसता स्थापित करते हुए राष्ट्र की सेवा का भाव जगाने का प्रकल्प है। अनीता वर्मा ने कहा कि एनएसएस छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनमें देश भक्ति समाज के प्रति उनके दायित्व, नैतिकता, सेवा भाव के गुणों को विकसित करने का माध्यम है। जमालपुर कलां ग्राम के प्रधान सुशील राज राणा ने शिविर में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें एनएसएस की भावनाओं के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

शिविर की संयोजिका गीता रानी ने बताया कि आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद का एनएसएस शिविर 02 से 8 मार्च तक गुरुकुल महाविद्यालय निकट जमालपुर कलां ज्वालापुर में हुआ। इसके अंतर्गत एनएसएस के स्वयंसेवी ग्राम जमालपुर कला क्षेत्र में वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम, रैली नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से सेवा कार्यों को मूर्त रूप देंगे।

शिविर के शुभारंभ अवसर पर समाजसेवी संजय वर्मा, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ राजेश आधाना, संजीव सन्नी, पंकज कौशिक, चित्रलेखा, दिनेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %