शादी का झांसा देकर किया बलात्कार,मुकदमा दर्ज
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा नगर के एक कोचिंग सेंटर पर पढ़ाई कर रही छात्रा को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारिरिक सम्बन्ध बनाकर बाद में शादी से इंकार करने की शिकायत पर पुलिस क्षेत्राधिकारी के आदेश पर आरोपी युवक के विरुद्ध बलात्कार की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जनपद बिजनोर के एक गांव की रहने वाली 26 वर्षीय युवती ने पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ अनूप कुमार यादव को शिकायती पत्र सौंपकर शिकायत की है कि वर्ष 2020 में वह नगर के मोहल्ला छहराहे पर रहकर एक कोचिंग सेंटर से नोकरी की तैयारी कर रही थी। आरोप है कि इसी बीच उसकी जानपहचान देवेंद्र सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम रामपुर तगा धनोरा जनपद अमरोहा से एक मोबाइल फोन पर कॉल आने से हो गई। युवती का कहना है कि देवेंद्र से बातों बातों में पता चला कि वह उसी की बिरादरी से है और उससे शादी करना चाहता है।युवती का कहना है कि उसने परिजनों से सहमति की बात कही और बातचीत का सिलसिला जारी हो गया।
आरोप है कि एक दिन देवेंद्र ठाकुरद्वारा उसके कमरे पर आ गया और जल्द शादी होने की बात कहते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने पर ज़ोर देने लगा। युवती काआरोप है कि लाख समझाने के बाद भी वह नही माना और जबरन उसके साथ बलात्कार किया तथा पूरी रात यही सिलसिला चलता रहा। युवती का कहना है कि जल्द ही शादी होजाने के आश्वासन और लोकलाज की वजह से वह खामोश रही लेकिन ठाकुरद्वारा से जाने के बाद देवेंद्र ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। बार बार फोन करने के बाद एक दिन उसने फोन उठाया और शादी करने से साफ इंकार करते हुए बताया कि उसकी शादी कंही और तय हो चुकी है। युवती ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी थी। जिसपर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध बलात्कार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।