यूक्रेन में फंसे छात्रों को जल्द सुरक्षित वापस लाया जाएगा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

0 0
Read Time:1 Minute, 50 Second

शिमला: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चिंता जताई है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हिमाचल प्रदेश के 7 छात्र यूक्रेन में फंसे हैं। इसके अलावा अन्य लोगों के भी यूक्रेन में फंसे होने की सूचना है, जिन्हें सुरक्षित लाने के लिए हम प्रयासरत हैं। इस संबंध में केंद्र सरकार एवं विदेश मंत्रालय से बात कर ली है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार इस दिशा में प्रभावी रूपरेखा बना रही है। उम्मीद है कि जल्द ही बच्चों को सुरक्षित वापस भारत लाया जाएगा। उन्होंने यूक्रेन में फंसे बच्चों से आग्रह किया है कि चिंता न करें और संबंधित एडवाइजरी का पालन करें। मुख्यमंत्री ने अभिभावकों से कहा कि आपके बच्चे हिमाचल प्रदेश के बच्चे हैं, इनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए चिंता न करें शीघ्र ही उचित समाधान निकाला जाएगा।

उधर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह संवेदनशील मामला है। सभी बच्चों को वापस लाना सरकार की जिम्मेदारी है। एयरलाइन्स ने किराए बढ़ा दिए हैं। ऐसे में सरकार को उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए कदम समय रहते उठाने चाहिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %