0
0
Read Time:58 Second
नई दिल्ली: उत्तर भारत के कारगिल और लद्दाख में मंगलवार देर रात फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार मंगलवार और बुधवार की रात लगभग 12.26 पर कारगिल और लद्दाख में भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस भूकंप की तीव्रता 3.8 और इसका केन्द्र कारगिल से 215 किलोमीटर उत्तर और उत्तर-पश्चिम में था। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में मंगलवार सुबह 8.35 पर 4.3 तीव्रता का झटका महसूस किया गया था। इस भूकंप का केंद्र कारगिल से 151 किलोमीटर उत्तर और उत्तर-पश्चिम में था। भूकंप के झटकों से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।