सांसद ने लिया केंद्र सरकार प्रायोजित विभिन्न विकास योजनाओं के कार्यान्वयन एवं प्रगति का जायजा

0 0
Read Time:4 Minute, 8 Second

मंडी: सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी अधिकारियों से विकास योजनाओं के शेष रहे कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में सांसद ने केंद्र सरकार प्रायोजित विभिन्न विकास योजनाओं के कार्यान्वयन एवं प्रगति का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए।

संबंधित विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं के कार्यान्वयन बारे विस्तृत जानकारी दी। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना बारे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में योजना के दूसरे चरण के काम सितंबर 2022 तक पूरे कर लिए जाएंगे, इन कार्यों पर 108 करोड़ रुपये खर्चे गए हैं। सितंबर के बाद प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना का तीसरा चरण शुरू होगा, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर सडक़ों के स्तरोन्नयन के काम किए जाएंगे। इसके अलावा जिले में केंद्रीय सडक़ निधि के तहत 16 योजनाओं के काम चल रहे हैं, जिन पर 137 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं ।

आयुष्मान भारत योजना के बारे में मु य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में 85 हजार 203 परिवार पंजीकृत हैं, जिनमें से 8028 लाभार्थियों को 5.33 करोड़ से अधिक की सहायता दी गई है। डीआरडीए के अधिकारियों ने बताया कि मंडी जिले में 2021-22 में मनरेगा में 216.92 करोड़ रुपए ख़र्चे गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 728 मकानों के लक्ष्य के मुकाबले 504 मामले स्वीकृत किए जा चुके हैं। सांसद ने बैठक में स्कूलों में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए लड़कियों के शौचालयों की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित बनाने, बच्चों को स्वच्छ पानी और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

प्रतिभा सिंह ने शिक्षा को संस्कारों और सर्वांगीण विकास से जोडऩे पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिससे बच्चे बेहतर इंसान बनें। उन्होंने कहा कि देखें कि हम बच्चों को अच्छे संस्कार दे रहे हैं या नहीं। उन्हें जीवन मूल्यों के प्रति जागरुक बनाएं। उन्हें प्रकृति से जोड़ें। अपनी भाषा, संस्कृति, वेशभूषा पर गर्व करना सिखाएं। सांसद ने किरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना को लेकर कहा कि यदि इसमें गति देने को लेकर केंद्र सरकार से बात करने की जरूरत हो तो उन्हें लिखित में मामला सौंपें, इसे केंद्र सरकार के साथ चर्चा कर समाधान का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने फोरलेन परियोजना निदेशक को शिवरात्रि से पहले मंडी के आसपास नेशनल हाइवे की हालत सुधारने को कहा। उन्होंने कहा कि ध्यान रखें कि लोगों को असुविधा न हो। नेला वार्ड सडक़ और विस्को रिसॉर्ट से मंडी की ओर सडक़ की हालत तुरंत सुधारें। कटिंग सामग्री सडक़ों पर न पड़ी रहे, उसकी समुचित डंपिंग भी सुनिश्चित बनाएं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %