एचपीसीए स्टेडियम: धर्मशाला में हुए टी-20 मैच में खूब चला है रोहित का बल्ला

0 0
Read Time:2 Minute, 43 Second

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले गए टी-20 मैच में रोहित का बल्ला खूब चला है। वर्ष 2015 में साउथ अफ्रीका की टीम के साथ हुए टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने शतक बनाया है। एकदिवसीय मैचों में रोहित शर्मा के लिए धर्मशाला का स्टेडियम मायूस करने वाला रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पांचवां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे।

इससे पहले वह धर्मशाला में तीन एकदिवसीय और एक टी-20 मैच खेल चुके हैं। वह आईपीएल मैचों के दौरान वर्ष 2013 में मुंबई इंडियंस की कमान संभाल चुके हैं। एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में खेले गए रोहित के मैचों पर नजर दौड़ाएं तो रोहित शर्मा ने धर्मशाला में तीन एकदिवसीय मैच, एक टी-20 और एक आईपीएल का मैच खेला है। 

वर्ष 2015 में साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए टी-20 मैच में रोहित का बल्ला खूब चला था। उन्होंने 66 गेंदों में 106 रन बनाए थे। हालांकि, रोहित की शतकीय पारी के बावजूद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों हार मिली थी। रोहित शर्मा 2010 में आईपीएल मैच के दौरान मुंबई इंडियंस की कमान संभाल चुके हैं। इस मैच में रोहित ने 25 गेंदों में 25 रन बनाए थे। मैच में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा था।

रोहित शर्मा ने अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसमें नौ गेंदों में मात्र चार रन ही बनाए थे। दूसरा एकदिवसीय मैच 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसमें भी रोहित के बल्ले से रन नहीं निकले थे। इस मैच में 26 गेंदों में मात्र 14 रन ही बना पाए थे। उनका धर्मशाला में तीसरा अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच श्रीलंका के खिलाफ 2017 में हुआ था, जिसमें रोहित ने 13 गेंदों में मात्र दो ही रन बनाए थे। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %