दिल्ली से पकड़ा गया कुख्यात ईनामी बदमाश शकील

0 0
Read Time:2 Minute, 13 Second

देहरादून: पिछले डेढ़ दशक से फरार 10 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश शकील उर्फ पहलवान को उत्तराखंड एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बदमाश शकील उर्फ पहलवान हरिद्वार से फरार हुआ था। इसके खिलाफ दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लूट और आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। शकील यूपी के मुजफ्फरनगर शाहपुर का रहने वाला है।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 10 अक्टूबर, 2004 को आरोपी शकील उर्फ पहलवान द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर हरिद्वार के मंगलौर में मोहम्मद सजर के घर से तमंचा और चाकू के बल पर नकदी और जेवरात लूटे गए थे। इस संबंध में थाना मंगलौर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस घटना में शामिल कुल 07 अपराधियों मे से 05 की गिरफ्तारी हो चुकी थी, जबकि 1 अपराधी मुठभेड़ में मारे गये थे। पुलिस ने बताया कि शकील उर्फ पहलवान तभी से फरार चल रहा था। शकील उर्फ पहलवान के फरार रहने के कारण साल 2008 में उसके घर की कुर्की की जा चुकी है। इस अपराधी के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि इसके खिलाफ दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी लूट व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक शकील का एक अन्य साथी नौशाद इसके साथ कई आपराधिक वारदातों में शामिल था, जो 23 मार्च 2005 में जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मारा गया था। साल 2021 में मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान शकील के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %