इंटर कॉलेज कुम्भीचौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ
कोटद्वार: राजकीय इंटर कॉलेज कुम्भीचौड़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनोज रावत ने बताया कि शिविर का शुभारंभ सुनील प्रकाश मधवाल सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाचार्य एवं पूर्व कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल व पार्षद अनिल रावत, संजय कुमार पंथवाल अध्यक्ष शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन, पूर्व एसएमसी अध्यक्षा श्रीमती सुनीता देवी के द्वारा मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद व महात्मा गांधी के चित्रों का अनावरण व दीप प्रज्वलित करके किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राजेंद्र भंडारी कार्यक्रम अधिकारी, सुनील रावत, अरविंद कुमार वर्मा, नीरज कमल, दीवान सिंह रावत, श्रीमती पूनम पांथरी, के के वर्मा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान, लक्ष्यगीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनेक प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही कार्यक्रम में सुनील प्रकाश मधवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के संबंध में विस्तृत जानकारियां देते हुए देश व समाज में फैली हुई कुरीतियों में नशा मुक्ति, पॉलीथिन उन्मूलन, भू्रण हत्या, दहेज प्रथा को मिलकर समाप्त करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल ने मुख्य अतिथियों एवं विशेष अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा स्वयंसेवियों को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अनुशासित होकर ही आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर वीरेंद्र कुमार बुडाकोटी, नीरज कमल, अरविंद कुमार वर्मा, के के वर्मा, दीवान सिंह रावत, केपी पसबोला, आलोक गुप्ता, सुरेश सिंह, सुनील रावत, राकेश भट्ट, श्रीमती पूनम पांथरी, श्रीमती किरनवती, श्रीमती यशोदा नैथानी, श्रीमती सीता खनका, मेहरबान सिंह रावत, कीर्तिराम कोठारी, पंकज रावत, सुनील सिंह एवं राजू आदि मौजूद रहे।