यूक्रेन से किन्नौर का छात्र पहुंचा दुबई जबकि दूसरा यूक्रेन में सुरक्षित: एसपी
किन्नौर/रिकांगपिओ: यूक्रेन में इन दिनों युद्ध की स्थिति बनी हुई है, जिसको देखते हुए भारत सरकार की ओर से यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को अपने देश आने की सलाह दी जा रही है, ताकि यूक्रेन में रह रहे भारतीय की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। वहीं किन्नौर जिला से भी दो व्यक्ति जिसमें एक छात्र और व्यवसाय से बौद्ध शिक्षक शामिल हैं, से जिला प्रशासन ने संपर्क किया है। यूक्रेन में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की शिक्षा ग्रहण कर रहे कामरु पंचायत के हर्ष नेगी अपने गृह क्षेत्र लौट रहे हैं तो वहीं छेवांग जोकि पिछले 2011 से यूक्रेन में रह रहे हैं, ने खुद को सुरक्षित बताया है।
जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने बताया कि यूक्रेन में किन्नौर जिला से दो नागरिक रह रहे थे उनसे पुलिस प्रशासन ने संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि हर्ष नेगी स्टूडेंट है जोकि यूक्रेन से दुबई पहुंच गए हैं तथा दूसरे छेवांग नेगी वही विवाह कर सेटल्ड हो गए हैं तथा वह अपना व्यवसाय चला रहे हैं व भी सुरक्षित है। पुलिस ने उनसे संपर्क करके बताया कि यदि उन्हें किसी तरह की भी परेशानी होती है तो वह हमसे संपर्क कर सकते हैं ताकि उचित समय पर हम उच्च अधिकारियों से संपर्क कर उचित कदम उठा सके ।