कोरोना के नए मामलों में आई कमी,24 घंटे में 25920 नए मरीज

0 0
Read Time:1 Minute, 15 Second

नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है। पिछले 24 घंटे में शुक्रवार सुबह तक देश में कोरोना के 25,920 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या 66 हजार 254 है। इस दौरान कोरोना संक्रमित 492 मरीजों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़, 19 लाख , 77 हजार, 238 हो गई है। इस दौरान रिकवरी रेट बढ़कर 98.12 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2 लाख, 92 हजार 092 तक पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर 2.07 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 12 लाख 54 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 75 करोड़ 68 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %